Feb 9, 2024

​IPL 2024 में इन 5 ऑलराउंडर पर होगी सभी की नजर

Siddharth Sharma

​ग्लेन मेक्सवेल

ग्लेन मेक्सवेल आरसीबी के धुरंधर खिलाड़ी हैं।​

Credit: IPL/BCCI/X

​मेक्सवेल गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कहर बरपाते हैं ऐसे में उन पर नजर होगी।

Credit: IPL/BCCI/X

​पैट कमिंस

​पैट कमिंस आईपीएल 2024 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। वे हैदराबाद के लिए खेलेंगे।​

Credit: IPL/BCCI/X

​कमिंस का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर सभी की नजरें होंगी।

Credit: IPL/BCCI/X

​हार्दिक पांड्या

​हार्दिक पांड्या आईपीएल के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं।​

Credit: IPL/BCCI/X

पांड्या इस बार मुंबई की कप्तानी भी करने वाले हैं ऐसे में उन पर सभी की नजरें होंगी।

Credit: IPL/BCCI/X

​शिवम दुबे

शिवम दुबे ने भारतीय टीम में अपनी गेंदबाजी की कला से भी सभी को इंप्रेस किया है।​

Credit: IPL/BCCI/X

दुबे के छक्कों के साथ-साथ इस साल उनकी गेंदबाजी पर भी सभी की नजरें जरूर होंगी।

Credit: IPL/BCCI/X

​रवींद्र जडेजा

​रवींद्र जडेजा सीएसके के स्टार खिलाड़ी हैं।​

Credit: IPL/BCCI/X

​जडेजा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कहर बरपा सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: IPL में आखिरी ओवर के बादशाह हैं ये गेंदबाज