Sep 15, 2023
ODI में जडेजा का गजब दोहरा शतक, बने पहले खब्बू भारतीय
Navin Chauhanरवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
जडेजा ने बांग्लादेश के बल्लेबाज शमीम हुसैन को का विकेट लेकर वनडे में 200 शिकार पूरे किए।
जडेजा ने ये उपलब्धि 182 मैच की 175वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए हासिल की।
जडेजा वनडे में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं।
जडेजा 200 विकेट चटकाने वाले बांए हाथ के पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं।
उनसे पहले अनिल कुंबले(334) और हरभजन सिंह(265) जैसे धाकड़ ही इस मुकाम तक पहुंचे।
जडेजा वनडे में 200 से ज्यादा विकेट और 2000+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने।
जडेजा से पहले ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय कपिल देव(3787 रन और 253 विकेट) थे।
जडेजा वनडे में 200 विकेट और 2000 रन का डबल बनाने वाले दुनिया के पांचवें स्पिन ऑलराउंडर हैं
उनसे पहले सनथ जयासूर्या, शाहिद अफरीदी, शाकिब अल हसन और डेनियव विटोरी है ऐसा कर सके।
Thanks For Reading!
Next: वॉटर बॉय बने कोहली, नाचते-झूमते आए, देखिए मजेदार वीडियो
Find out More