Feb 12, 2024

IPL से करोड़ों कमा चुके हैं करामाती खान

Shekhar Jha

अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान का आईपीएल में दबदबा है।

Credit: IPL/BCCI

राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं।

Credit: IPL/BCCI

राशिद खान पिछले साल आईपीएल में तीसरे टॉप विकेटटेकर थे।

Credit: IPL/BCCI

राशिद खान ने आईपीएल 2023 में 17 मैचों में कुल 27 विकेट लिए थे।

Credit: IPL/BCCI

राशिद खान ने ओवरऑल आईपीएल में कुल 109 मैचों में कुल 139 विकेट लिए हैं।

Credit: IPL/BCCI

राशिद खान आईपीएल में करोड़ों रुपए कमा चुके हैं।

Credit: IPL/BCCI

राशिद खान को 2017 में पहली बार 4 करोड़ रुपए मिला था।

Credit: IPL/BCCI

राशिद खान को 2018 से 2021 तक 9-9 करोड़ रुपए मिले थे।

Credit: IPL/BCCI

राशिद खान को 2022 और 2023 में 15-15 करोड़ रुपए मिले हैं।

Credit: IPL/BCCI

​क्रिकबज के अनुसार, राशिद खान आईपीएल से कुल 70 करोड़ कमा चुके हैं।

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: 100 T20 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज