Feb 12, 2024
IPL से करोड़ों कमा चुके हैं करामाती खान
Shekhar Jhaअफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान का आईपीएल में दबदबा है।
राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं।
राशिद खान पिछले साल आईपीएल में तीसरे टॉप विकेटटेकर थे।
राशिद खान ने आईपीएल 2023 में 17 मैचों में कुल 27 विकेट लिए थे।
राशिद खान ने ओवरऑल आईपीएल में कुल 109 मैचों में कुल 139 विकेट लिए हैं।
राशिद खान आईपीएल में करोड़ों रुपए कमा चुके हैं।
राशिद खान को 2017 में पहली बार 4 करोड़ रुपए मिला था।
राशिद खान को 2018 से 2021 तक 9-9 करोड़ रुपए मिले थे।
राशिद खान को 2022 और 2023 में 15-15 करोड़ रुपए मिले हैं।
क्रिकबज के अनुसार, राशिद खान आईपीएल से कुल 70 करोड़ कमा चुके हैं।
Thanks For Reading!
Next: 100 T20 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज
Find out More