Aug 8, 2023

बाबर आजम से शादी करना चाहते हैं रमीज राजा !

शेखर झा

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इन दिनों जमकर चल रहा है।

Credit: Babar-Azam-Instagram

India Squad for Asia Cup 2023

बाबर इन दिनों लंका प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Credit: Babar-Azam-Instagram

बाबर ने लीग में धमाकेदार शतकीय पारी खेली।

Credit: Babar-Azam-Instagram

बाबर ने 59 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से शतक पूरा किया।

Credit: Babar-Azam-Instagram

बाबर का यह टी20 करियर का 10वां शतक था।

Credit: Babar-Azam-Instagram

बाबर का अर्धशतक पूरा होने पर रमीज राजा ने प्यार वाली बात कही थी।

Credit: Ramiz-Raja-Twitter

रमीज ने कहा, बाबर की क्लास, शांत स्वभाव और लंबी पारी खेलने की काबिलियत से मुझे प्यार है।

Credit: Babar-Azam-Instagram

इस दौरान रमीज ने बाबर की जमकर तारीफ की।

Credit: Babar-Azam-Instagram

रमीज ने कहा कि मैं बाबर से शादी करना चाहता हूं।

Credit: Ramiz-Raja-Twitter

हालांकि, रमीज राजा ने यह बात मजाक में कही थी।

Credit: PCB-Media-Twitter

Thanks For Reading!

Next: कौन पाकिस्तानी गेंदबाज है रोहित के लिए मुश्किल

Find out More