Aug 26, 2023

​MS Dhoni को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने गुरबाज

समीर कुमार ठाकुर

Credit: Twitter-Afg-BCCI-And-PCB

Sourav Ganguly Predict Asia Cup Favourite

उन्होंने अपनी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए।

Credit: Twitter-Afg-BCCI-And-PCB

इस पारी के साथ ही वह वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 150 रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बन गए।

Credit: Twitter-Afg-BCCI-And-PCB

इतना ही नहीं उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Credit: Twitter-Afg-BCCI-And-PCB

उन्होंने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 123 गेंद पर 148 रन की पारी खेली थी।

Credit: Twitter-Afg-BCCI-And-PCB

हालांकि, गुरबाज की यह पारी उनके टीम के काम नहीं आई।

Credit: Twitter-Afg-BCCI-And-PCB

अफगानिस्तान को यह मुकाबला 1 विकेट से गंवाना पड़ा।

Credit: Twitter-Afg-BCCI-And-PCB

यह 23वें वनडे में गुरबाज का 5वां शतक था, और इस मामले में उन्होंने बाबर को पीछे छोड़ दिया।

Credit: Twitter-Afg-BCCI-And-PCB

बाबर आजम ने 25 वनडे में अपना 5 शतक पूरा किया था।

Credit: Twitter-Afg-BCCI-And-PCB

वनडे क्रिकेट में बाबर अब तक 18 शतक जड़ चुके हैं।

Credit: Twitter-Afg-BCCI-And-PCB

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Word Cup 2023: पूर्व चयनकर्ता ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम इंडिया

ऐसी और स्टोरीज देखें