Dec 17, 2023

​IPL Auction में वर्ल्ड कप के इन 5 स्टार का बजेगा डंका

समीर कुमार ठाकुर

IPL ऑक्शन में सभी टीम की नजर वर्ल्ड कप के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी।

Credit: AP-and-Icc

पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र का नाम है जो सबसे महंगे साबित हो सकते हैं।

Credit: AP-and-Icc

रचिन ने 10 मैच में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए थे।

Credit: AP-and-Icc

दूसरे नंबर पर वर्ल्ड कप के 9 मैच में 21 विकेट लेने वाले दिलशान मदुशंका का नाम है।

Credit: AP-and-Icc

तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरेल मिचेल हैं।

Credit: AP-and-Icc

मिचेल ने 10 मैच में 69 की औसत से 552 रन बनाए थे।

Credit: AP-and-Icc

चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जेराल्ड कोएट्जे हैं जिन्होंने धमाल मचाया था।

Credit: AP-and-Icc

कोएट्जे ने साउथ अफ्रीका की ओर से 8 मैच में 20 विकेट झटके थे।

Credit: AP-and-Icc

5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम है।

Credit: AP-and-Icc

हेड ने वर्ल्ड कप के फाइनल में 137 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

Credit: AP-and-Icc

Thanks For Reading!

Next: साई सुदर्शन का टीम इंडिया में डेब्यू, ऐसा है उनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड

Find out More