Feb 5, 2024

24 साल के रचिन ने तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड

समीर कुमार ठाकुर

न्यूजीलैंड के उभरते हुए बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Credit: AP/ICC

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने 240 रन की शानदार पारी खेली।

Credit: AP/ICC

उन्होंने अपनी इस पारी में 26 चौके और 3 छक्के लगाए।

Credit: AP/ICC

रचिन, मेडेन सेंचुरी के रूप में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बैटर बन गए।

Credit: AP/ICC

वह इस मामले में मैथ्यू सिंक्लेयर से आगे निकल गए।

Credit: AP/ICC

इससे पहले मेडेन सेंचुरी के तौर पर सर्वाधिक स्कोर मैथ्यू सिंक्लेयर के नाम था।

Credit: AP/ICC

मैथ्यू सिंक्लेयर डबल सेंचुरी लगाने वाले न्यूजीलैंड के यंगेस्ट बल्लेबाज थे।

Credit: AP/ICC

मेडेन सेंचुरी के तौर पर कॉन्वे मार्टिन डुनिली के बाद चौथे नंबर पर हैं।

Credit: AP/ICC

डेवेन कॉन्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 200 रन की पारी खेली थी।

Credit: AP/ICC

वर्ल्ड कप में भी शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन को CSK ने खरीदा है।

Credit: AP/ICC

Thanks For Reading!

Next: बुमराह ने इन 3 लीजेंड से सीखी सटीक यॉर्कर डालना