Feb 5, 2024
24 साल के रचिन ने तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड
समीर कुमार ठाकुरन्यूजीलैंड के उभरते हुए बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने 240 रन की शानदार पारी खेली।
उन्होंने अपनी इस पारी में 26 चौके और 3 छक्के लगाए।
रचिन, मेडेन सेंचुरी के रूप में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बैटर बन गए।
वह इस मामले में मैथ्यू सिंक्लेयर से आगे निकल गए।
इससे पहले मेडेन सेंचुरी के तौर पर सर्वाधिक स्कोर मैथ्यू सिंक्लेयर के नाम था।
मैथ्यू सिंक्लेयर डबल सेंचुरी लगाने वाले न्यूजीलैंड के यंगेस्ट बल्लेबाज थे।
मेडेन सेंचुरी के तौर पर कॉन्वे मार्टिन डुनिली के बाद चौथे नंबर पर हैं।
डेवेन कॉन्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 200 रन की पारी खेली थी।
वर्ल्ड कप में भी शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन को CSK ने खरीदा है।
Thanks For Reading!
Next: बुमराह ने इन 3 लीजेंड से सीखी सटीक यॉर्कर डालना
Find out More