Nov 2, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्विंटन डिकॉक ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Navin Chauhanदक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 114 रन की शानदार पारी खेली।
इस पारी के साथ डिकॉक ने विश्व कप की रिकॉर्ड बुक्स के कई पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।
India vs Sri Lanka Live Scoreडिकॉक के बल्ले से मौजूदा विश्व कप में निकला यह चौथा शतक है।
डिकॉक एक विश्व कप में चार या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
डिकॉक विश्व कप 2023 में 500 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले प्लेयर हैं।
डिकॉक एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर भी बन गए हैं।
डिकॉक बतौर विकेटकीपर विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं।
डिकॉक ने विश्व कप 2023 में अबतक खेले 7 मैच में 18 छक्के जड़े हैं।
वो विश्व कप की शुरुआती 7 पारियों में सबसे ज्यादा रन(545) बनाने वाले प्लेयर बने।
डिकॉक की नजर अब एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन(673) के सचिन के रिकॉर्ड पर है।
Thanks For Reading!
Next: एक विश्व कप में 500+ रन बनाने वाले सभी टीमों के पहले प्लेयर
Find out More