Dec 10, 2023
IPL में Purple Cap जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
समीर कुमार ठाकुर2009 में आरपी सिंह ने पहली बार बतौर भारतीय गेंदबाज डेक्कन चार्जर्स के लिए पर्पल कैप जीता।
2010 में डेक्कन चार्जर्स से खेलते हुए प्रज्ञान ओझा ने 21 विकेट झटके और पर्पल कैप विनर बने।
4 साल के बाद 2014 में मोहित शर्मा ने CSK से खेलते हुए 23 विकेट झटका और पर्पल कैप जीता।
भुवनेश्वर कुमार ने 2016-17 में क्रमश: 23 और 26 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता।
हर्षल पटेल ने 2021 में 32 विकेट लेकर आरसीबी की ओर से पर्पल कैप जीता।
हालांकि, इस बार आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया।
2022 में युजवेंद्र चहल ने RR की ओर से खेलते हुए 27 विकेट झटका।
2023 में गुजरात की ओर से शमी ने पर्पल कैप अपने नाम किया।
शमी ने गुजरात की ओर से खेलते हुए 28 विकेट झटके।
शमी ने इस बार वर्ल्ड कप में भी 24 विकेट झटका और टॉप पर रहे।
Thanks For Reading!
Next: किंग कोहली और हिटमैन का निकला होता पेट तो ऐसे दिखते
Find out More