Feb 13, 2024

1243 करोड़ में बने स्टेडियम में गरजेंगे PM मोदी

Shekhar Jha

भारत के PM नरेंद्र मोदी अबू धाबी के लिए 11.30 AM बजे रवाना हुए।

Credit: PTI

पीएम मोदी शाम 4 बजे द्विपक्षीय बैठक में शिरकत करेंगे।

Credit: PTI/Asian-Football-Confederation-Facebook

अबू धाबी में बने राम मंदिर का पीएम मोदी उद्धाटन करेंगे।

Credit: PTI/Twitter

जिस मैदान पर मोदी भाषण देंगे, उस स्टेडियम को 1243 करोड़ रुपए से बनाया गया है।

Credit: Asian-Football-Confederation-Facebook

जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम कई बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।

Credit: Istock

स्टेडियम में फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2009 और 2010 में नॉकआउट मुकाबले हो चुके हैं।

Credit: Istock

जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम का निर्माण 1979 में हुआ था। 2009 में नवीनीकरण किया गया।

Credit: Istock

जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में 45000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

Credit: Istock

10

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाने में माहिर हैं ये एक्टिव खिलाड़ी