Feb 8, 2024

​एक ही सीजन में Orange Cap और IPL जीतने वाले खिलाड़ी

Siddharth Sharma

​आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर को ऑरेंज कैप दी जाती है।

Credit: IPL/BCCI/X

अब तक 13 खिलाड़ी ऑरेंज कैप को जीत चुके हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

​क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर इकलौते ऐसे प्लेयर हैं जो कि इसे दो बार जीत पाए हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

इन 13 में से केवल दो ही खिलाड़ी इतने लकी हैं जो कि ऑरेंज कैप और ट्रॉफी एक साथ जीते हो।

Credit: IPL/BCCI/X

​इस लिस्ट में पहला नाम केकेआर के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का है।

Credit: IPL/BCCI/X

​उथप्पा ने आईपीएल 2014 में 660 रन बनाए थे।

Credit: IPL/BCCI/X

​उनके इस परफॉर्मेंस के चलते केकेआर ने 2014 में आईपीएल भी जीता था।

Credit: IPL/BCCI/X

​इस लिस्ट में दूसरा नाम सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ का है।

Credit: IPL/BCCI/X

​ ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाए थे।

Credit: IPL/BCCI/X

​गायकवाड़ की बल्लेबाजी के चलते सीएसके चौथी बार चैंपियन बनी थी।

Credit: IPL/BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: IPL 2024 में वापसी करने के लिए तैयार हैं ये स्टार