Jun 30, 2023
जिंबाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स का बल्ला वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में नहीं रुक रहा है।
Credit: AP/ICC/PCB
सीन विलियम्स ने गुरुवार को ओमान के खिलाफ 142 रन की शतकीय पारी खेली।
Credit: AP/ICC/PCB
यह विलियम्स के बल्ले से पांच मैच में निकला तीसरा और लगातार दूसरा शतक था।
Credit: AP/ICC/PCB
सीन ओमान से पहले नेपाल(102*) और अमेरिका (174) के खिलाफ शतक जड़ चुके थे।
Credit: AP/ICC/PCB
ओमान के खिलाफ शतक के साथ सीन विलियम्स लगातार पांच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गया।
Credit: AP/ICC/PCB
सीन विलियम्स लगातार पांच वनडे में सबसे ज्यादा बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
Credit: AP/ICC/PCB
पिछले 5 मैच की पांच पारियों में सीन विलियम्स ने 133 के औसत और 148.6 के स्ट्राइक रेट के साथ 532 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं।
Credit: AP/ICC/PCB
लगातार पांच मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली(596) के नाम दर्ज है
Credit: AP/ICC/PCB
इस सूची में 537 रन के साथ दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
Credit: AP/ICC/PCB
सीन विलियम्स 532 रन के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन 529 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं।
Credit: AP/ICC/PCB
पाकिस्तान के फखर जमां धाकड़ बल्लेबाजों की इस सूची में 515 रन के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
Credit: AP/ICC/PCB
Thanks For Reading!
Find out More