Jul 13, 2023

क्रिकेट की दुनिया का सबसे लकी क्रिकेटर

समीर कुमार ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल को सबसे लकी क्रिकेटर माना जाता है।

Credit: Pieter-Siddle-Twitter-ICC

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 241 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं।

Credit: Pieter-Siddle-Twitter-ICC

उन्होंने अपने बर्थ-डे के दिन के दिन हैट्रिक लेकर खुद को सबसे बड़ा तोहफा दिया था।

Credit: Pieter-Siddle-Twitter-ICC

उन्होंने साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में यह कारनामा किया था।

Credit: Pieter-Siddle-Twitter-ICC

उन्होंने एलिस्टर कुक, मैट प्रायर और स्टुअर्ड ब्रॉड को अपना शिकार बनाया।

Credit: Pieter-Siddle-Twitter-ICC

वह दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बने जिन्होंने अपने जन्मदिन पर हैट्रिक लिया।

Credit: Pieter-Siddle-Twitter-ICC

यही कारण है कि उन्हें दुनिया का सबसे लकी क्रिकेटर माना जाता है।

Credit: Pieter-Siddle-Twitter-ICC

यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 38वीं हैट्रिक थी।

Credit: Pieter-Siddle-Twitter-ICC

उनकी यह हैट्रिक खास इसलिए भी थी क्योंकि यह एशेज के दौरान आई थी।

Credit: Pieter-Siddle-Twitter-ICC

साल 2019 में 67 टेस्ट खेलने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Credit: Pieter-Siddle-Twitter-ICC

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अश्विन ने पूरे किए 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट, बने ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

ऐसी और स्टोरीज देखें