May 28, 2023
मेसी हैं महान: PSG का कद बढ़ा रोनाल्डो को भी पछाड़ा
अभिषेक गुप्ता
महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी फिलहाल पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलते हैं।
Credit: AP
उन्होंने 27 मई, 2023 को इस क्लब का कद बढ़ाते हुए इसे रिकॉर्ड जीत दिलाई है।
Credit: AP
मेसी के गोल की मदद से उनकी टीम स्ट्रासबर्ग के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ पर पहुंची।
Credit: AP
मैदान में आगे पीएसजी ने रिकॉर्ड 11वीं बार फ्रांसीसी फुटबॉल लीग का खिताब जीता।
Credit: AP
पीएसजी के 37 मैचों में 85 अंक हुए और वह दूसरे स्थान पर काबिज लेंस से चार अंक आगे हो गए।
Credit: AP
मेसी ने 59वें मिनट में एम्बाप्पे के पास पर गोल करके पीएसजी को बढ़त दिलाई थी।
Credit: AP
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का यह यूरोप में लीग मैचों में 496वां गोल था।
Credit: AP
उन्होंने इसी के साथ यूरोप की टॉप पांच लीग में सर्वाधिक गोल के रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा।
Credit: AP
PSG ने फ्रांस की सैंट एटीने को भी पछाड़ा, जिसने 10वां और आखिरी खिताब 1981 में जीता था।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पकड़ा, खींचा और फिर ले गए, यूं हिरासत में लिए गए पहलवान
ऐसी और स्टोरीज देखें