Aug 31, 2023

पाकिस्तान 238 रन से जीता और बना डाले ऐसे-ऐसे गजब ODI रिकॉर्ड

शिवम अवस्थी

पाकिस्तान ने नेपाल को दिया 343 रन का टारगेट

एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने नेपाल को 343 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। लेकिन नेपाल की पारी वैसे ही लड़खड़ाई जैसी कि उम्मीद की जा रही थी।

Credit: AP

पाक गेंदबाजों का कहर

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने नेपाल पर जमकर अपनी रफ्तार और फिरकी का कहर बरपाया और एक समय तो लगा कि नेपाल 100 रन भी पार नहीं कर सकेगा।

Credit: Twitter

104 रन पर समेट दिया

नेपाल ने किसी तरह 100 का स्कोर तो पार किया लेकिन वे 104 रन पर सिमट गए और पाकिस्तान ने 238 रनों से विशाल जीत दर्ज की।

Credit: Twitter

इसके साथ ही हो गई रिकॉर्ड्स की बारिश

पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से रौंदा तो इसके साथ ही ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बने जिसे पाकिस्तान याद रखेगा और नेपाल भुलाना चाहेगा। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में।

Credit: Twitter

1. पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान ने एशिया कप इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत और वनडे इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। एशिया कप में वे सिर्फ भारत के रिकॉर्ड से पीछे रह गए जिन्होंने 2008 में हॉन्ग कॉन्ग को 256 रन से रौंदा था।

Credit: AP

2. नेपाल के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

पाकिस्तान का 342 रनों का स्कोर वनडे क्रिकेट में नेपाल के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था जिन्होंने 339 रन बनाए थे।

Credit: AP

3. बाबर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

बाबर आजम ने 151 रन बनाए और एशिया कप इतिहास में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जब कप्तान के रूप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे।

Credit: AP

4. सबसे जल्दी 19वां वनडे शतक

बाबर आजम ने सबसे जल्दी 19वें वनडे शतक तक पहुंचने का कमाल भी किया। उन्होंने 102 पारियों में ये रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड हाशिम अमला (104 पारियों में) के नाम था।

Credit: AP

5. पाकिस्तान की जमीन पर सबसे बड़ी पार्टनरशिप

बाबर (151) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) के बीच 214 रनों की साझेदारी हुई जो पाकिस्तान की जमीन पर किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी वनडे पार्टनरशिप साबित हुई है।

Credit: AP

6. पिछले 21 सालों में ऐसा नहीं हुआ

साल 2002 से अब तक वनडे मैच के आखिरी 10 ओवरों में सर्वाधिक रन की रिकॉर्ड लिस्ट में पाकिस्तान संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया है। उन्होंने नेपाल के खिलाफ आखिरी 10 ओवरों में 129 रन बनाए।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: टीम इंडिया पहुंची श्रीलंका, पहुंचते ही मस्ती चालू- देखें तस्वीरें

Find out More