Apr 23, 2023
सचिन से जब बोला था PAK का यह क्रिकेटर- बेटा मेरा, पर फैन आपका
अभिषेक गुप्ता
इंजिमाम-उल-हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन हैं।
Credit: IANS
उनका बेटा इंडिया के सचिन तेंदुलकर का बड़ा फैन हुआ करता था।
Credit: IANS
यही वजह है कि इंजी ने एक बार अपने लड़के को सचिन से मिलवाया था।
Credit: IANS
तेंदुलकर को उन्होंने बताया था कि वह उनका बड़ा फैन है।
Credit: IANS
इंजिमाम तब बोले थे, "यह लड़का तो मेरा है, पर फैन आपका है।"
Credit: IANS
हक उस समय पाकिस्तानी टीम के कैप्टन की भूमिका में थे।
Credit: IANS
हक के मुताबिक, "सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के लिए ही बने हैं।"
Credit: IANS
इंजिमाम ने कहा था- मैंने इससे अधिक किसी के फैन नहीं देखे।
Credit: IANS
गुगली समझना मेरे लिए बहुत आसान था, पर मैं सचिन की गुगली नहीं भांप पाता था।
Credit: IANS
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कोहली के लिए ग्रीन जर्सी अनलकी! दूसरी बार बने 'गोल्डन डक'
ऐसी और स्टोरीज देखें