Aug 22, 2023

सावधान: वर्ल्ड कप से पहले दिखा पाकिस्तानी तिकड़ी का खौफ

समीर कुमार ठाकुर

वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

Credit: ICC-and-PCB

BWF World Championship News

इस बड़े इवेंट से पहले पाकिस्तानी गेंदबाजी तिकड़ी का खौफ देखने को मिला है।

Credit: ICC-and-PCB

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 59 रन पर आउट कर 142 रन से पहला वनडे जीता।

Credit: ICC-and-PCB

हारिस रउफ ने 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

Credit: ICC-and-PCB

उन्हें खतरनाक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Credit: ICC-and-PCB

हमेशा की तरह शाहीन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर सफलता दिलाई।

Credit: ICC-and-PCB

​नसीम शाह ने भी 5 ओवर में केवल 12 रन दिए और 1 विकेट चटकाया

Credit: ICC-and-PCB

इससे पहले पाकिस्तान की टीम केवल 201 रन बनाकर आउट हो गई थी।

Credit: ICC-and-PCB

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर 8 विकेट चटकाए।

Credit: ICC-and-PCB

मुजीब-उर्र-रहमान ने अकेले 3 विकेट हासिल किए।

Credit: ICC-and-PCB

Thanks For Reading!

Next: हाय रे नसीब, चहल लगाने जा रहे हैं अजीबोगरीब हैट्रिक

Find out More