Sep 14, 2023
वनडे क्रिकेट में कई दिलचस्प मैच हुए हैं। क्या आपको पता है कि सिर्फ 16 ऐसे वनडे मैच हुए हैं जिसमें किसी एक टीम ने अपने 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करा दी। इनमें से सिर्फ 9 मैच ऐसे रहे जिनमें उस टीम को जीत भी मिली। आइए जानते हैं उन मैचों को।
Credit: AP
उस मैच में न्यूजीलैंड ने 305 रन का लक्ष्य दिया। जब श्रीलंका जवाब देने उतरी तो न्यूजीलैंड ने 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करा दी। वो मैच उन्होंने 116 रन से जीता। ये पहला मौका था जब किसी टीम ने ऐसा किया था।
Credit: ICC/Twitter
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 265 रनों का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को इंग्लैंड के 9 खिलाड़ियों की गेंदबाजी का सामना करना पड़ा और वे 108 रन से हार गए।
Credit: ICC/Twitter
श्रीलंका ने 263 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंका के 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। कीवी टीम ये मैच 31 रन से हार गई।
Credit: ICC/Twitter
वेस्टइंडीज ने 303 रनों का लक्ष्य दिया। उसके बाद उन्होंने अपने 9 गेंदबाजों ने बॉलिंग कराई। इंग्लैंड हैरान रह गया। इंग्लिश टीम 57 रन से हार गई।
Credit: ICC/Twitter
ढाका में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने 294 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। पाक के पास उनके सभी खास बॉलर थे, फिर भी 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई और बांग्लादेश को 141 रन पर ऑलआउट करके मैच जीता।
Credit: ICC/Twitter
वेस्टइंडीज ने 293 रनों का टारगेट खड़ा किया। बांग्लादेश जवाब देने उतरी तो उनके सामने वेस्टइंडीज के 9 खिलाड़ियों ने बॉलिंग की और घर में मैच होने के बावजूद वे 73 रन से हार गए।
Credit: ICC/Twitter
हरारे में खेले गए इस मैच में जिंबाब्वे ने 314 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब देने उतरी केन्या की टीम को जिंबाब्वे के नौ खिलाड़ियों की गेंदबाजी का सामना करना पड़ा और मैच 91 रन से गंवा दिया।
Credit: ICC/Twitter
इस वनडे में अफगानिस्तान ने 290 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद अपने 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करा दी। कनाडा की टीम ने अच्छी टक्कर दी, अंत तक पहुंचे लेकिन बस 1 रन से हार गए।
Credit: ICC/Twitter
पिछले साल हुए इस वनडे मैच में यूएई ने 264 रनों का टारगेट दिया। नेपाल की टीम तब दंग रह गई जब नेपाल ने एक-एक करके 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करा दी। नेपाल ने ये मैच 84 रन से गंवाया।
Credit: ICC/Twitter
Thanks For Reading!