Sep 20, 2023

खाते में सिर्फ 80 हजार रुपये बाकी, भारत के नंबर.1 टेनिस खिलाड़ी ने बयां किया दर्द

शिवम अवस्थी

ये हैं सुमित नागल

मौजूदा दौर में भारतीय टेनिस जगत का सबसे बड़ा चेहरा सुमित नागल हैं। ये 26 वर्षीय खिलाड़ी इस समय रैंकिंग में भारत का नंबर.1 टेनिस स्टार है। विश्व टेनिस रैंकिंग में वो 159वें स्थान पर हैं।

Credit: Instagram

जूनियर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले भारतीय

वो 2015 में विंबलडन बॉयस डबल्स खिताब जीतने में सफल रहे थे। वो ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने थे। इसके अलावा भी उनके करियर में कई खास उपलब्धियां शामिल हैं।

Credit: Instagram

बिगड़ गई है आर्थिक स्थिति

सुमित नागल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इस समय उनकी आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गई है। वो भारत के नंबर.1 टेनिस खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय वो अपनी जिंदगी ठीक से जी भी नहीं पा रहे हैं।

Credit: Instagram

बैंक अकाउंट में सिर्फ 80 हजार रुपये

नागल ने कहा- अगर मैं अपने बैंक में जमा धनराशि की बात करूं तो मेरे पास इतनी ही राशि है जितनी की वर्ष के शुरुआत में थी। यह 900 यूरो (लगभग 80000 रुपए) है। मुझे थोड़ी मदद भी मिली। लेकिन मेरे पास कोई बड़ा प्रायोजक नहीं है।

Credit: Instagram

सालाना खर्च तकरीबन 1 करोड़

उन्होंने कहा- मैं जो भी कमाई कर रहा हूं उसे खर्च कर दे रहा हूं। मेरा वार्षिक खर्च लगभग 80 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए तक है और यह भी तब है जबकि मैं केवल एक कोच के साथ यात्रा करता हूं। मैंने जो भी कमाया उसे खर्च भी कर दिया।

Credit: Instagram

मुझे किसी ने पर्याप्त सहयोग नहीं दिया

नागल बोले- मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों से भारत का नंबर.1 खिलाड़ी होने के बावजूद मुझे पर्याप्त सहयोग नहीं मिला है। मैं ग्रैंड स्लैम के लिए क्वालीफाई करने वाला अकेला भारतीय हूं तथा मैंने पिछले साल ओलंपिक में एक मैच भी जीता था।

Credit: Instagram

मैंने हार मान ली है

सुमित नागल ने कहा कि भारत में वित्तीय सहायता हासिल करना बहुत मुश्किल है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता नहीं कि क्या करना है। मैंने हार मान ली है।

Credit: Instagram

बचत के नाम पर कुछ नहीं, टूट रहा हूं

नागल कहते हैं कि मेरे पास बचत के नाम पर कुछ भी नहीं है और मैं टूट रहा हूं। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं बहुत अच्छी जिंदगी जी रहा हूं जहां मुझे काम करने की जरूरत नहीं है। मैंने पिछले दो वर्षों में खास कमाई नहीं की है।

Credit: Instagram

दो बार कोविड, ऑपरेशन भी खुद झेला

नागल को पिछले साल कोर्ट से बाहर की समस्याओं से भी जूझना पड़ा। उन्होंने अपने कूल्हे का ऑपरेशन करवाया और वो दो बार कोविड-19 की चपेट में भी आए।

Credit: Instagram

भारत में कहां से हैं सुमित नागल?

सुमित नागल का जन्म हरियाणा के जैतपुर में हुआ था। उनके पिता प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं और मां गृहणी हैं। नागल ने 8 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू कर दिया था।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: सिराज बने नंबर.1, अब ये हैं ताजा वनडे रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज