​T20I और वनडे में नंबर वन गेंदबाज का एशेज में धमाल

समीर कुमार ठाकुर

Jun 26, 2023

एशेज के पहले टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टन ने 10 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है।

Credit: Sophie-Ecclestone-Instagram

उन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट चटकाए।

Credit: Sophie-Ecclestone-Instagram

इंग्लैंड की इस गेंदबाज ने दोनों पारियों में 2 की इकोनॉमी से शानदार गेंदबाजी की।

Credit: Sophie-Ecclestone-Instagram

एक्लेस्टन वर्तमान में वनडे और T20I में नंबर वन गेंदबाज हैं।

Credit: Sophie-Ecclestone-Instagram

इस गेंदबाज का गोल्डन रन जारी है और उन्होंने बता दिया है कि वह क्यों नंबर वन हैं।

Credit: Sophie-Ecclestone-Instagram

एक्लेस्टन इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज हैं।

Credit: Sophie-Ecclestone-Instagram

सोफी एक्लेस्टन ने 5 टेस्ट में 17 और 55 वनडे मैच में 87 विकेट झटके हैं।

Credit: Sophie-Ecclestone-Instagram

70 T20I मैच में उनके नाम 97 विकेट हैं।

Credit: Sophie-Ecclestone-Instagram

वह ऐतिहासिक WPL का भी हिस्सा थीं और यूपी वॉरियर के लिए खेली थीं।

Credit: Sophie-Ecclestone-Instagram

उन्होंने 9 मैच में 16 विकेट चटकाए थे।

Credit: Sophie-Ecclestone-Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टीम नहीं जीती पर इस मामले में विराट ने धोनी को पछाड़ा

ऐसी और स्टोरीज देखें