Dec 18, 2023
विराट-सचिन नहीं, ODI में सिर्फ इस भारतीय ने जड़ा है पहले मैच में शतक
शिवम अवस्थी
Credit: AP
IPL 2024 नीलामी LIVE
फिर हाल में विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक जड़कर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
Credit: AP
लेकिन क्या आपको पता है कि वनडे करियर के पहले ही मैच में किस भारतीय ने शतक जड़ा है।
Credit: AP
ना सचिन, ना विराट, ये कमाल आज तक सिर्फ एक भारतीय कर सका है, वो हैं केएल राहुल।
Credit: AP
केएल राहुल ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2016 में अपने पहले ही वनडे मैच में शतक जड़ा था।
Credit: AP
राहुल के अलावा भारत के वनडे इतिहास में ये रिकॉर्ड आज तक कोई खिलाड़ी नहीं बना सका है।
Credit: AP
राहुल ने अब तक 73 वनडे मैचों में 2743 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 7 शतक जड़े हैं।
Credit: AP
वैसे, पहले ही वनडे मैच में शतक जड़ने के मामले में दो देश के बल्लेबाज सबसे आगे हैं।
Credit: AP
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अब तक तीन बल्लेबाज वनडे डेब्यू में सेंचुरी लगा चुके हैं।
Credit: AP
वहीं बराबरी पर पाकिस्तान है जिसके भी तीन खिलाड़ी पहले वनडे मैच में शतक लगा चुके हैं।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अब तक IPL न जीतने वाले 6 भारतीय दिग्गज
ऐसी और स्टोरीज देखें