Feb 7, 2024
कोहली नहीं शमी ने इस बैटर को बताया सबसे खतरनाक
TNN Sports Deskवर्ल्ड कप 2023 के स्टार गेंदबाज शमी ने अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया है।
शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में केवल 7 मैच में 24 विकेट चटकाए थे।
एक निजी चैनल से बात करते हुए शमी ने वर्ल्ड के बेस्ट और डेंजरस बैटर चुना है।
शमी ने विराट कोहली को वर्ल्ड का बेस्ट बैट्समैन बताया है।
विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे।
कोहली ने 11 मैच में 765 रन बनाए थे।
लेकिन जब शमी से खतरनाक बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हिटमैन का नाम लिया।
रोहित के बारे में शमी ने कहा कि वह बहुत बैडली हिट करते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में विराट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे।
रोहित ने 11 मैच में 597 रन बनाए थे।
Thanks For Reading!
Next: जब युवा थे CSK के ये स्टार, देखें तस्वीरें
Find out More