Jan 16, 2024

iPhone गिफ्ट के कारण नासिर पर लगा 2 साल का बैन

समीर कुमार ठाकुर

बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन पर ICC ने दो साल का बैन लगा दिया है।

Credit: Nasir-Hossain-Instagram

नासिर पर एंटी करप्शन कोड उल्लंघन करने का आरोप था।

Credit: Nasir-Hossain-Instagram

​नास‍िर ने करप्शन के तीन आरोपों को स्वीकार कर लिया था।

Credit: Nasir-Hossain-Instagram

3 में से एक आरोप के तहत उन पर iPhone गिफ्ट लेने का भी आरोप था।

Credit: Nasir-Hossain-Instagram

वह आईसीसी के अधिकारी के सामने इस उपहार को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पाए।

Credit: Nasir-Hossain-Instagram

इसके बाद आईसीसी ने कार्रवाई करते हुए उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया।

Credit: Nasir-Hossain-Instagram

​​वह 7 अप्रैल 2025 तक कोई भी क्रिकेट गतिविधि में शामिल नहीं हो पाएंगे।​

Credit: Nasir-Hossain-Instagram

उन पर यह आरोप दुबई में आयोजित T10 टूर्नामेंट के दौरान लगा था।

Credit: Nasir-Hossain-Instagram

हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 19 टेस्ट, 65 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं।

Credit: Nasir-Hossain-Instagram

आखिरी बार नासिर अपनी टीम के लिए 2018 में खेले थे।

Credit: Nasir-Hossain-Instagram

Thanks For Reading!

Next: IPL इतिहास की 5 बड़ी पार्टनरशिप

Find out More