Jan 16, 2023

बिना शादी के प्रेग्नेंट हुई यह स्टार टेनिस प्लेयर, शेयर की खास तस्वीर

किशोर जोशी

खुद दी जानकारी

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने बुधवार को घोषणा की कि वह गर्भवती हैं।

Credit: Instagram-naomiosaka

टेनिस से लिया ब्रेक

25 साल की टेनिस स्टार ने बताया कि वह प्रेमी कॉर्डे के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही है और 2024 तक टेनिस से ब्रेक लेंगी

Credit: Instagram-naomiosaka

कुछ दिन पहले दी थी ये जानकारी

ओसाका ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह सितंबर में पैन पैसिफिक ओपन के बाद से डब्ल्यूटीए टूर पर प्रतिस्पर्धा मैच नहीं खेलने के बाद साल के पहले ग्रैंड स्लैम से बाहर हो रही हैं।

Credit: Instagram-naomiosaka

तस्वीर की शेयर

जापान का प्रतिनिधित्व करने वाली दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका ने एक सोनोग्राम तस्वीर साझा कर बताया कि 2023 के लिए अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अपडेट है।

Credit: Instagram-naomiosaka

मेरा बच्चा मेरा मैच देखे

नाओमी ने लिखा, 'मुझे पता है कि मेरे पास भविष्य में देखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन एक चीज जो मैं आगे देख रही हूं वह यह है कि मेरा बच्चा मेरा एक मैच देखे और किसी को बताए कि वह मेरी मां है।'

Credit: Instagram-naomiosaka

चुनौतीपूर्ण समय

नाओमी लिखती हैं- पिछले कुछ साल कम से कम कहने के लिए दिलचस्प रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण समय है जो सबसे मजेदार हो सकता है।

Credit: Instagram-naomiosaka

करूंगी कोर्ट पर वापसी

ओसाका ने भी नवजात का स्वागत करने के बाद टेनिस में वापस आने की कसम खाई, लिखा, "2023 एक ऐसा साल होगा जो मेरे लिए सबक से भरा होगा और मुझे उम्मीद है कि मैं फिर आपके सामने होउंगी'

Credit: Instagram-naomiosaka

चार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं ओसाका

ओसाका ने 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2018 और 2020 में यूएस ओपन में जीत के साथ चार ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते हैं।

Credit: Instagram-naomiosaka

सर्वाधिक कमाई करने वाले एथीलिटों में एक

सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीटों में से एक ओसाका अपने शानदार खेल के लिए प्रसिद्धि पा चुकी हैं।

Credit: Instagram-naomiosaka

Thanks For Reading!

Next: वनडे क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत