Feb 4, 2024
सरफराज खान के भाई मुशीर खान इस वर्ल्ड कर में किसी स्टार की तरह उभरे हैं। वह अब इस टूर्नामेंट के लीडिंग रन गेटर हैं।
Credit: ICC
मुशीर ने अब तक 83.50 की औसत से 334 रन और 24.25 की औसत से 4 विकेट चटकाए हैं। मुशीर में हर वो क्वालिटी है जो फ्यूचर स्टार बनाने के लिए काफी है।
Credit: ICC
पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज नसीम शाह के छोटे भाई उबैद ने अपनी गेंदबाजी से वर्ल्ड कप में कहर मचा के रखा है।
Credit: ICC
उबैद शाह ने अब तक 10.52 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं।
Credit: ICC
17 साल के क्वेना मफाका ने ऐसी गेंदबाजी की है कि फैंस उन्हें बेबी रबाडा के नाम से बुलाने लगे हैं।
Credit: ICC
यह गेंदबाज 9.55 की औसत से अब तक 18 विकेट चटका चुका है, जिसमें 3 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल किया।
Credit: ICC
ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है और वह आने वाले साल में नेशनल टीम में नजर आ सकते हैं।
Credit: ICC
ह्यू वेबेन अब तक 63 की औसत से 252 बना चुके हैं। सेमीफाइनल और फाइनल अब भी बाकी है।
Credit: ICC
साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने भी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
Credit: ICC
32.80 की औसत से साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने U19 वर्ल्ड कप में 214 रन बनाए।
Credit: ICC
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स