U19 World Cup के टॉप-5 फ्यूचर स्टार खिलाड़ी

समीर कुमार ठाकुर

Feb 4, 2024

मुशीर खान (भारत)

सरफराज खान के भाई मुशीर खान इस वर्ल्ड कर में किसी स्टार की तरह उभरे हैं। वह अब इस टूर्नामेंट के लीडिंग रन गेटर हैं।

Credit: ICC

मुशीर खान

मुशीर ने अब तक 83.50 की औसत से 334 रन और 24.25 की औसत से 4 विकेट चटकाए हैं। मुशीर में हर वो क्वालिटी है जो फ्यूचर स्टार बनाने के लिए काफी है।

Credit: ICC

उबैद शाह (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज नसीम शाह के छोटे भाई उबैद ने अपनी गेंदबाजी से वर्ल्ड कप में कहर मचा के रखा है।

Credit: ICC

उबैद शाह

उबैद शाह ने अब तक 10.52 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं।

Credit: ICC

​क्वेना मफाका (साउथ अफ्रीका)

17 साल के क्वेना मफाका ने ऐसी गेंदबाजी की है कि फैंस उन्हें बेबी रबाडा के नाम से बुलाने लगे हैं।

Credit: ICC

क्वेना मफाका

यह गेंदबाज 9.55 की औसत से अब तक 18 विकेट चटका चुका है, जिसमें 3 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल किया।

Credit: ICC

​ह्ययू वेबेन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है और वह आने वाले साल में नेशनल टीम में नजर आ सकते हैं।

Credit: ICC

ह्यू वेबेन

​ह्यू वेबेन अब तक 63 की औसत से 252 बना चुके हैं। सेमीफाइनल और फाइनल अब भी बाकी है।​

Credit: ICC

स्टीव स्टॉक (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने भी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

Credit: ICC

स्टीव स्टॉक

32.80 की औसत से साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने U19 वर्ल्ड कप में 214 रन बनाए।

Credit: ICC

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किसी अप्सरा से कम नहीं इरफान पठान की वाइफ, देखें Photos

ऐसी और स्टोरीज देखें