किशोर जोशी
Dec 16, 2022
यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक खातों को सीज कर दिया है।
Credit: AP
उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) द्वारा जारी वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) के आधार पर पर एक्शन लिया गया है।
Credit: AP
मुनाफ पटेल बिल्डर कंपनी ‘निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड’ में निदेशक हैं। यूपी रेरा ने मुनाफ पटेल की कंपनी द्वारा निवेशकों की रकम नहीं लौटाने के आरोप में यह कार्रवाई की है।
Credit: Instagram/munafpatel13
जिस कंपनी में मुनाफ पटेल निदेशक हैं उस बिल्डर की जिला प्रशासन के पास 10 करोड़ रुपये की 40 से अधिक आरसी लंबित है।
Credit: Instagram/munafpatel13
1983 को गुजरात के भरूच के इखर गांव में जन्मे पटेल को किरण मोरे ने नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा और उन्हें सीधा एमआरएफ पेस फाउंडेशन भेज दिया।
Credit: Instagram/munafpatel13
पटेल का फर्स्ट-क्लास करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा और उन्होंने खेल के मैदान पर वक्त बिताने के अलावा चोट से उबरने में भी काफी समय बिताया
Credit: Instagram/munafpatel13
मार्च 2006 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। अपने पहले मैच में ही उन्होंने 97 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए थे।
Credit: AP
एक पेसर के रूप में मुनाफ उस समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी रफ्तार खो दी।
Credit: Instagram/munafpatel13
भारत के लिए 2011 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मुनाफ तीसरे नंबर पर रहे और उन्होंने कुल 11 विकेट झटके।
Credit: Instagram/munafpatel13
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स