Mar 11, 2024

IPL 2024:खिताबी सूखा खत्म करने लिए पंजाब किंग्स ने चला बड़ा दांव

Navin Chauhan

पंजाब किंग्स की टीम IPL में पहली खिताबी जीत का इंतजार 16 साल से कर रही है।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

पंजाब किंग्स की टीम IPL में पहली खिताबी जीत का इंतजार 16 साल से कर रही है।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

अबतक पंजाब किंग्स का कोई भी टोटका आईपीएल की ट्रॉफी नहीं दिला सका है।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

ऐसे में IPL के 17वें सीजन से पहले पंजाब किंग्स ने एक और दांव चला है।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

पंजाब किंग्स ने आगामी सीजन के लिए अपने होम ग्राउंड में बदलाव किया है।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

मोहाली का मुल्लानपुर स्टेडियम पंजाब किंग्स का नया होम ग्राउंड होगा।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

इस बात का पीसीए ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम से पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड का तमगा छिन गया है।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

मल्लानपुर स्टेडियम में पहला मुकाबला 23 मार्च को दिल्ली-पंजाब के खिलाफ खेला जाएगा।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

मल्लापुरम स्टेडियम की क्षमता 33 हजार है जो कि पीसीए से ज्यादा है।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

इस स्टेडियम का निर्माण साल 2015 में हुआ था।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

पिछले कुछ सालों में मल्लापुरम स्टेडियम में कई घरेलू मैच खेले गए हैं।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

मल्लापुरम का ड्रेनेज सिस्टम शानदार है जो 25 से 30 मिनट में दोबारा तैयार हो जाता है।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

यह स्टेडियम कई आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित है।

Credit: IPL/BCCI/PBKS

Thanks For Reading!

Next: IPL में सबसे ज्यादा प्लेऑफ खेलने वाली टीमें