Mar 22, 2024

​मुल्लांपुर, नाम तो सुना ही होगा, ये है IPL का नया स्टेडियम

Siddharth Sharma

इंडियन प्रींमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो गई है।

Credit: Punjab-Kings-instagram/x

इस टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वाली है।

Credit: Punjab-Kings-instagram/x

​दोनों टीमों के बीच मैच 23 मार्च को खेला जाने वाला है।

Credit: Punjab-Kings-instagram/x

​इस मुकाबले का आयोजन एक नए स्टेडियम में किया जाएगा।

Credit: IPL/BCCI/X

​इसका नाम महाराजा यादवींद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

Credit: Punjab-Kings-instagram/x

ये नया मैदान पंजाब के लुधियाना जिले में स्थित मुल्लापुर में है।

Credit: Punjab-Kings-instagram/x

​मुल्लांपुर के स्टेडियम में में 33,000 दर्शकों के बैठने का इंतजाम है।

Credit: Punjab-Kings-instagram/x

इसका ड्रेनेज सिस्टम बेहद खास है और केवल 25-30 मिनट में मैदान सुख जाता है।

Credit: Punjab-Kings-instagram/x

​इस ग्राउंड का निर्माण रेत का इस्तेमाल करते हुए हुआ है।

Credit: Punjab-Kings-instagram/x

​इसमें आइस बाथ, सॉना, मॉर्डर्न ड्रेसिंग रूम समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं।

Credit: Punjab-Kings-instagram/x

Thanks For Reading!

Next: CSK के नए कप्तान का कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, देखें यहां