Aug 3, 2023
गजब की किस्मत! 8 साल इंतजार, 15 दिन में बदली तकदीर
Navin Chauhanकिस्मत हो तो 29 साल के भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मुकेश कुमार जैसी।
मुकेश का इंडिया के लिए खेलने का सालों पुराना सपना शानदार अंदाज में पूरा हुआ।
जिस पल का इंतजार वो 8 साल से कर रहे थे वो पल 15 दिन में तीन बार उनके जीवन में आया।
टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया।
20 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्हें डेब्यू का मौका मिला।
इसके एक सप्ताह बाद 27 अगस्त को बारबाडोस में उनका वनडे डेब्यू भी हो गया।
3 अगस्त को त्रिनिदाद में डेब्यू टी20 कैप हासिल करते ही स्पेशल हैट्रिक पूरी कर ली।
मुकेश कुमार अपने डेब्यू टेस्ट में 2 विकेट हासिल कर सके।
क्रिक मैकेंजी मुकेश के टेस्ट करियर का पहला शिकार बने थे।
एलिक एथनाजे को आउट करके मुकेश के वनडे करियर में विकेटों का खाता खोला।
विंडीज दौरे पर मुकेश टी20 से पहले कुल 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
Thanks For Reading!
Next: मैच से पहले पार्टी मूड में टीम इंडिया, देखें तस्वीरें
Find out More