Aug 3, 2023

गजब की किस्मत! 8 साल इंतजार, 15 दिन में बदली तकदीर

Navin Chauhan

किस्मत हो तो 29 साल के भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मुकेश कुमार जैसी।

Credit: AP/BCCI

मुकेश का इंडिया के लिए खेलने का सालों पुराना सपना शानदार अंदाज में पूरा हुआ।

Credit: AP/BCCI

जिस पल का इंतजार वो 8 साल से कर रहे थे वो पल 15 दिन में तीन बार उनके जीवन में आया।

Credit: AP/BCCI

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया।

Credit: AP/BCCI

20 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्हें डेब्यू का मौका मिला।

Credit: AP/BCCI

इसके एक सप्ताह बाद 27 अगस्त को बारबाडोस में उनका वनडे डेब्यू भी हो गया।

Credit: AP/BCCI

3 अगस्त को त्रिनिदाद में डेब्यू टी20 कैप हासिल करते ही स्पेशल हैट्रिक पूरी कर ली।

Credit: AP/BCCI

मुकेश कुमार अपने डेब्यू टेस्ट में 2 विकेट हासिल कर सके।

Credit: AP/BCCI

क्रिक मैकेंजी मुकेश के टेस्ट करियर का पहला शिकार बने थे।

Credit: AP/BCCI

एलिक एथनाजे को आउट करके मुकेश के वनडे करियर में विकेटों का खाता खोला।

Credit: AP/BCCI

विंडीज दौरे पर मुकेश टी20 से पहले कुल 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Credit: AP/BCCI

Thanks For Reading!

Next: मैच से पहले पार्टी मूड में टीम इंडिया, देखें तस्वीरें