May 7, 2023

जीवा के स्टेडियम पहुंचते ही खत्म हुआ धोनी के 13 साल का इंतजार

समीर कुमार ठाकुर

जीवा अपने पिता एमएस धोनी की टीम सीएसके को सपोर्ट करने चेपॉक पहुंची थी।

Credit: ipl/bcci

एमएस धोनी के लिए लकी साबित हुआ स्टेडियम में जीवा की उपस्थिति

Credit: ipl/bcci

चेपॉक पर खत्म हुआ 13 साल का लंबा इंतजार

Credit: ipl/bcci

13 साल बाद चेपॉक में मुंबई के खिलाफ जीता चेन्नई

Credit: ipl/bcci

आखिरी बार साल 2010 में मुंबई के खिलाफ इस मैदान में मिली थी जीत

Credit: ipl/bcci

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 8 विकेट खोकर 139 रन

Credit: ipl/bcci

सीएसके के सामने 140 रन का छोटा लक्ष्य था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया

Credit: ipl/bcci

डेवॉन कॉनवे ने 42 गेंद में खेली सर्वाधिक 44 रन की पारी

Credit: ipl/bcci

मथिसा पाथिराना ने लिए सर्वाधिक 3 विकेट और मुंबई को लो स्कोर में रोक दिया

Credit: ipl/bcci

तुषार देशपांडे ने झटके 2 विकेट और 19 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने नाम किया

Credit: ipl/bcci

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धोनी-साक्षी की 10 ऐसी तस्वीरें, शायद ही आपने देखी हों

ऐसी और स्टोरीज देखें