Jan 13, 2024
जीत की सेंचुरी में ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा रहे हिटमैन के साथी
Navin Chauhanभारतीय टीम ने मोहाली में सीरीज के पहले टी20 में अफगानिस्तान को मात दी।
PAK Vs NZ Live Scoreइसके साथ ही रोहित शर्मा ने T20I मैचों में जीत का शतक पूरा कर लिया।
रोहित ने ये उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर के 149वे मैच में हासिल की।
2007 टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने डेब्यू किया था।
अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 जीत के आंकड़े तक पहुंचने में 17 साल लग गए।
इन सौ जीत में रोहित के साथ सबसे ज्यादा 63 बार विराट कोहली रहे।
एमएस धोनी रोहित शर्मा की 100 जीत में से 48 का हिस्सा रहे।
इस सूची में 45 जीत के साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं।
सुरेश रैना-हार्दिक पांड्या रोहित की 100 में 43 जीत का हिस्सा रहे।
स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रोहित की 100 में 41 जीत में साथी थे।
ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन रोहित के साथ 39 जीत में शरीक रहे।
Thanks For Reading!
Next: मोहम्मद शमी के भाई ने रणजी डेब्यू में मचाया कहर
Find out More