Feb 26, 2024
8 मैच में ही डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी
समीर कुमार ठाकुरयशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 971 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात करें तो वह 655 रन बना चुके हैं।
शुरुआती 15 पारियों में रन बनाने के मामले में वह डॉन ब्रैडमेन के क्लब में शामिल हो गए।
ब्रैडमेन के नाम 14 पारियों में सर्वाधिक 1,210 रन हैं।
शुरुआती 8 टेस्ट में रन बनाने के मामले में वह टॉप पर हैं।
11 पारी में 968 रन बनाकर एवर्टन विक्स ब्रैडमेन और जायसवाल के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
इस सूची में चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं।
गावस्कर के नाम 16 पारी में 938 रन थे।
5वें नंबर पर पाकिस्तान के गेंदबाज सऊद शकील हैं।
सऊद शकील ने 15 पारी में 927 रन बनाए हैं।
Thanks For Reading!
Next: रांची टेस्ट मैच में भारत की जीत के 3 सुपरस्टार
Find out More