Jul 11, 2023

ये है दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट बैट, कीमत जान लीजिए

शिवम अवस्थी

दुनिया का सबसे महंगा बैट

ये है दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट बैट। इस बैट की नीलामी हुई थी और इसकी कीमत भारतीय करेंसी में तकरीबन 1 करोड़ 43 लाख 58 हजार 200 रुपये है।

Credit: ICC/Twitter

महान डॉन का बल्ला

ये बल्ला और किसी का नहीं बल्कि महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1934 की एशेज सीरीज में इस्तेमाल किया था और तिहरा शतक जड़ा था।

Credit: ICC/Twitter

बाद में नहीं बेचा गया

बाद में अचानक तय हुआ कि इस बल्ले को बेचा नहीं जाएगा और इसे म्यूजियम में रखा जाएगा।

Credit: ICC/Twitter

कीमत अब भी बढ़ रही है

अब ब्रैडमेन का सबसे महंगा बैट और तमाम अन्य बैट भी म्यूजियम में हैं जिन पर उनके हस्ताक्षर भी हैं। इनकी कीमत अब भी बढ़ रही है।

Credit: ICC/Twitter

कौन हैं डॉन ब्रैडमेन?

जो लोग डॉन ब्रैडमेन के नाम से वाकिफ नहीं हैं तो बता दें कि वो क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर गिने जाते हैं।

Credit: ICC/Twitter

हैरान करने वाला औसत

जब ब्रैडमेन ने क्रिकेट छोड़ा था तब उनका औसत 99.94 था। वो अंतिम मैच में अगर शून्य पर आउट ना होते तो उनका औसत 100 होता।

Credit: ICC/Twitter

इसलिए अब धोनी का बैट सबसे महंगा

नीलामी में बिकने के बाद ब्रैडमेन का बल्ला म्यूजियम में रख दिया गया, इसलिए अब धोनी के 2011 विश्व कप फाइनल वाले बल्ले को सबसे महंगा बल्ला माना जाता है।

Credit: ICC/Twitter

इतनी है कीमत

धोनी के बल्ला विदेश में एक चैरिटी ऑक्शन में बिका और इसकी कीमत रही तकरीबन 73 लाख रुपये। लेकिन ये किसी म्यूजियम में नहीं गया।

Credit: ICC/Twitter

सचिन तेंदुलकर का बल्ला

एक जमाने में महान सचिन तेंदुलकर के बल्ले की कीमत भी काफी बताई जाती थी लेकिन कभी उनके किसी बल्ले के नीलाम होने की पुख्ता खबर या उसकी कीमत के आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए।

Credit: ICC/Twitter

सबसे भारी बल्ला

बल्लों की बात कर ही रहे हैं तो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूसनर का बल्ला इतिहास का सबसे भारी बल्ला माना जाता था। बताया जाता है कि उनके बल्ले का वजन 1 किलो 53 ग्राम था।

Credit: ICC/Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये हैं ODI वर्ल्ड कप 2023 की सभी 10 टीमों के कप्तान

Find out More