Jan 3, 2024
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा व अंतिम टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन इसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हुआ।
Credit: BCCI
मोहम्मद सिराज ने एडेन मार्करम के रूप में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया जब उनकी टीम ने सिर्फ 5 रन बनाए थे। इसके बाद शुरू हुआ मोहम्मद सिराज का कहर।
Credit: AP
इसके बाद देखते-देखते मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर के तीनों बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और स्कोर था 3 विकेट पर 11 रन।
Credit: AP
इसके बाद सिराज ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर धावा बोला और टोनी डी जोर्जी, डेविड बेडिंघम और विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
Credit: AP
इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने 9 ओवरों में कुल 15 रन लुटाते हुए 6 विकेट ले डाले, ये उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हुआ। जबकि किसी भारतीय गेंदबाज का दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर बेस्ट प्रदर्शन साबित हुआ। उन्होंने तीन मेडन ओवर भी किए।
Credit: AP
बिहार के लाल मुकेश कुमार ने भी इस पिच पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की परीक्षा ली और वो इस पारी के दूसरे जादूगर बने जिन्होंने सिर्फ 2.2 ओवर किए और बिना कोई रन देते हुए 2 विकेट चटका डाले।
Credit: Instagram/MukeshKumar
इस पारी के तीसरे जादूगर रहे जसप्रीत बुमराह जिन्होंने सबसे पहले तो धुआंधार युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को आउट करके अपना पहला विकेट लिया।
Credit: AP
बुमराह ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और स्टब्स के बाद उन्होंने नांद्रे बर्गर को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और इसके अलावा केशव महाराज का कैच भी लपका। बुमराह ने 8 ओवर में 1 मेडन ओवर करते हुए 25 रन लुटाकर 2 विकेट लिए।
Credit: AP
इसके साथ ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के मैदान पर और केपटाउन की खतरनाक पिच पर 55 रन पर ऑलआउट कर दिया, ये प्रदर्शन क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा।
Credit: AP
भारतीय गेंदबाजों ने इस पारी में इतनी शानदार बॉलिंग की, कि दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (12) और काइल वेरेन (15) दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स