Jan 3, 2024
टेस्ट में पंजा झटकने वाले सबसे कंजूस भारतीय गेंदबाज
Navin Chauhanमोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में कहर बरपा दिया।
सिराज ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके।
अपने कंजूसी वाले कहर बरपाते स्पेल में सिराज ने 3 ओवर मेडन भी फेंके।
इस प्रदर्शन के बल पर सिराज एक पारी सबसे कंजूस भारतीय बॉलर नहीं बन पाए।
सिराज कंजूसी से पंजा झटकने के मामले में चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
भारत के लिए टेस्ट में सबसे कंजूसी से पंजा झटकने का रिकॉर्ड बुमराह के नाम दर्ज है।
बुमराह ने नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में 7 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
उनके बाद पंजा झटकने वाले दूसरे सबसे कंजूस भारतीय बॉलर वेंकटपति राजू हैं।
राजू ने 1990 में चंडीगढ़ में श्रीलंका के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
सबसे कंजूसी से 5 विकेट झटकने के मामले में तीसरे नंबर पर हरभजन सिहं हैं।
हरभजन ने साल 2006 में किंग्सटन टमें 13 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।
Thanks For Reading!
Next: दस सालों में न्यू ईयर का आगाज 5 विकेट से करने वाले भारतीय
Find out More