Mar 8, 2024
IPL: पॉवरप्ले के किंग हैं ये गेंदबाज
Navin Chauhanआईपीएल 2024 में चोट की वजह से मोहम्मद शमी नहीं खेलते दिखाई देंगे।
लेकिन उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन की धमक इस इस बार लगातार सुनाई देती रहेगी।
शमी आईपीएल 2023 के सबसे सफल गेंदबाज रहे और पर्पल कैप पर कब्जा किया।
आईपीएल 2023 में खेले 17 मैच में शमी ने 18.64 के औसत से 28 विकेट चटकाए थे।
इसके साथ शमी के नाम एक सीजन में पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड दर्ज हो गया
शमी ने आईपीएल 2023 में 28 में से 17 विकेट पॉवरप्ले में गेंदबाजी करते हुए झटके थे।
दूसरे पायदान पर काबिज ट्रेंट बोल्ट ने साल 2020 में 16 विकेट पॉवरप्ले में लिए थे।
दूसरे स्थान पर बैठे मिचेल जॉनसन ने भी साल 2013 में पॉवरप्ले में 16 विकेट चटकाए थे।
इस सूची में तीसरे पायदान पर काबिज दीपक चाहर ने साल 2013 में 15 विकेट लिए थे।
तीसरे स्थान ही काबिज मोहित शर्मा ने 2013 में पॉवरप्ले में 15 विकेट लिए थे।
इस सूची में चौथे स्थान पर उमेश यादव और धवल कुलकर्णी हैं।
उमेश यादव ने साल 2018 में और धवल कुलकर्णी ने 2016 में 14-14 विकेट लिए थे।
Thanks For Reading!
Next: रोहित शर्मा ने की एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
Find out More