Mar 8, 2024

IPL: पॉवरप्ले के किंग हैं ये गेंदबाज

Navin Chauhan

आईपीएल 2024 में चोट की वजह से मोहम्मद शमी नहीं खेलते दिखाई देंगे।

Credit: IPL/BCCI

लेकिन उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन की धमक इस इस बार लगातार सुनाई देती रहेगी।

Credit: IPL/BCCI

शमी आईपीएल 2023 के सबसे सफल गेंदबाज रहे और पर्पल कैप पर कब्जा किया।

Credit: IPL/BCCI

आईपीएल 2023 में खेले 17 मैच में शमी ने 18.64 के औसत से 28 विकेट चटकाए थे।

Credit: IPL/BCCI

इसके साथ शमी के नाम एक सीजन में पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड दर्ज हो गया

Credit: IPL/BCCI

शमी ने आईपीएल 2023 में 28 में से 17 विकेट पॉवरप्ले में गेंदबाजी करते हुए झटके थे।

Credit: IPL/BCCI

दूसरे पायदान पर काबिज ट्रेंट बोल्ट ने साल 2020 में 16 विकेट पॉवरप्ले में लिए थे।

Credit: IPL/BCCI

दूसरे स्थान पर बैठे मिचेल जॉनसन ने भी साल 2013 में पॉवरप्ले में 16 विकेट चटकाए थे।

Credit: IPL/BCCI

इस सूची में तीसरे पायदान पर काबिज दीपक चाहर ने साल 2013 में 15 विकेट लिए थे।

Credit: IPL/BCCI

तीसरे स्थान ही काबिज मोहित शर्मा ने 2013 में पॉवरप्ले में 15 विकेट लिए थे।

Credit: IPL/BCCI

इस सूची में चौथे स्थान पर उमेश यादव और धवल कुलकर्णी हैं।

Credit: IPL/BCCI

उमेश यादव ने साल 2018 में और धवल कुलकर्णी ने 2016 में 14-14 विकेट लिए थे।

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: रोहित शर्मा ने की एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी