Dec 29, 2023
साल 2023 में इन 5 पेसर्स का चला इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्का
Navin Chauhanसाल 2023 के सबसे सफल तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के पेसर मिचेल स्टार्क रहे।
स्टार्क ने इस साल 23 मैच की 30 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 63 विकेट अपने नाम किए।
साल 2023 के दूसरे सबसे सफल पेसर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी रहे।
शाहीन अफरीदी ने इस साल खेले 30 मैच की 34 पारियों में 62 विकेट अपनी झोली में डाले।
साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे सफल पेसर मोहम्मद सिराज रहे।
सिराज ने 34 मैच की 37 पारियों में 60 विकेट चटकाए और साल के सबसे सफल भारतीय पेसर बने।
साल 2023 में दुनिया के सबसे सफल चौथे पेसर आयरलैंड के मार्क अडेर रहे।
अडेर ने साल 2023 में 39 मैच की 41 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 59 विकेट चटकाए।
साल 2023 के पांचवें सबसे सफल पेसर कंगारू कप्तान पैट कमिंस रहे।
कमिंस ने इस साल तीनों फॉर्मेट में 24 मैच की 32 पारियों में 59 विकेट अपने नाम किए।
Thanks For Reading!
Next: किंग कोहली के लिए विराट रहा साल 2023
Find out More