Oct 9, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के छठे मैच में न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी थी।
Credit: AP
उनके तीन बल्लेबाजों ने पचासे जड़े और स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया। तभी अंत में मिचेल सैंटनर पिच पर आए और धूम मचा दी।
Credit: AP
सैंटनर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल रहे और अपनी टीम को 322 रन तक पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने 1 गेंद पर 13 रन जड़ने का कमाल भी किया।
Credit: AP
मामला पारी की आखिरी गेंद का है। बास डी लीड बॉलिंग कर रहे थे। पहले एक नो-बॉल पर सैंटनर ने छक्का जड़ा और 7 रन आ गए। जब लीड फिर से गेंद करने आए तो सैंटनर ने 1 और छक्का जड़ दिया और इस तरह एक गेंद पर 13 रन बन गए।
Credit: AP
ये दिन मिचेल सैंटनर का ही था। वो कमाल की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरने उतरे।
Credit: AP
सैंटनर की घूमती गेंदों के आगे कॉलिन एकरमैन ने 69 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन ये ज्यादा काम नहीं आई।
Credit: AP
सैंटनर ने ऐसा कहर बरपाया कि इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और उन्होंने 5 विकेट झटक लिए।
Credit: AP
सैंटनर ने बल्ले और गेंद दोनों ने अपना दम दिखाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।
Credit: AP
सैंटनर के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड को विश्व कप की दूसरी जीत मिली।
Credit: AP
पहले मैच में इंग्लैंड को रौंदने के बाद न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से शिकस्त दी।
Credit: AP
Thanks For Reading!