Jul 8, 2023
शर्मनाक! तीन गेंदबाजों का 53 बार शिकार बना ये धाकड़ क्रिकेटर
Navin Chauhanइंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज माइक आथर्टन अपने दौर के शानदार खिलाड़ी रहे हैं।
MS Dhoni Birthday Celebrationमाइक आथर्टन ने अपने करियर में 115 टेस्ट और 54 वनडे मैच खेले।
आथर्टन ने 115 टेस्ट की 212 पारियों 7 बार नाबाद रहते हुए 7,728 रन बनाए।
इस दौरान तीन धाकड़ तेज गेंदबाजों ने उनकी नाक में दम करके रख दिया।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने माइक आर्थटन का 19 बार शिकार किया।
यह टेस्ट में एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
वहीं वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श के खिलाफ भी आथर्टन की एक ना चली।
वॉल्श और एम्ब्रोस ने माइक आथर्टन को 17-17 बार अपना टेस्ट शिकार बनाया।
आथर्टन टेस्ट में कुल 207 बार आउट हुए उसमें से 53 बार तीन गेंदबाजों के खिलाफ विकेट गंवाया।
आथर्टन टेस्ट करियर में 25 प्रतिशत से ज्यादा बार इन्हीं तीन खिलाड़ियों के शिकार बने।
Thanks For Reading!
Next: धोनी ने इस खास अंदाज में मनाया जन्मदिन, देखिए VIDEO
Find out More