Feb 4, 2024
IPL: इस टीम के गेंदबाज हैं विकेट लेने के मामले में बादशाह
Navin Chauhanमुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं।
मुंबई के गेंदबाजों ने 16 सीजन में खेले 247 मैच में कुल 1465 विकेट चटकाए हैं।
विकेट झटकने के मामले में आईपीएल में दूसरे पायदान पर पंजाब किंग्स की टीम है।
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने 16 सीजन में खेले 232 मैच में 1429 विकेट अपने नाम किए।
सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है।
दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर्स ने 238 मैच में 1425 विकेट अपने नाम किए।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है।
केकेआर के गेंदबाजों ने 16 सीजन में 237 मैच में कुल 1410 विकेट अपने नाम किए।
सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पांचवें पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर है।
आरसीबी के बॉलर्स ने अबतक खेले कुल 241 मैच में 1384 विकेट हासिल किए हैं।
Thanks For Reading!
Next: बुमराह की दो गेंद ने निकाल दी 'Bazball' की हवा
Find out More