Nov 22, 2022

रोनाल्डो-मेस्सी नहीं, ये है दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉलर

Medha Chawla

कौन है फेक बोलकियाह

24 साल के फेक बोलकियाह मिडफील्‍डर हैं, जो थाईलैंड आधारित क्‍लब चोनबुरी से खेलते हैं। ये दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं।

Credit: TN Sports Desk

कितनी है नेट वर्थ?

फेक बोलकियाह को दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉलर माना जाता है और इनकी नेट वर्थ करीब 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। भारतीय मुद्रा में बात करें तो यह करीब 1400 अरब रुपये हैं।

Credit: TN Sports Desk

कैसे हैं इतने अमीर

युवा फुटबॉलर की अपार रकम का सूत्र पारिवारिक पृष्‍ठभूमि को माना जाता है। बोलकियाह का ताल्‍लुक ब्रूनेई के रॉयल परिवार से है।

Credit: TN Sports Desk

खानदानी अमीर

फेक बोलकियाह ब्रूनेई के मौजूदा सुल्‍तान हसनल बोलकियाह के भतीजे हैं। उनके पिता ब्रूनेई के राजा जेफ्री बोलकियाह के हैं।

Credit: TN Sports Desk

दोहरी नागरिकता

फेक बोलकियाह ब्रूनेई राष्‍ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान हैं और उनके पास ब्रूनेई व अमेरिका की दोहरी नागरिकता है। उनका जन्‍म अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हुआ जबकि पढ़ाई लंदन में हुई।

Credit: TN Sports Desk

इतने क्‍लबों के लिए खेल चुके हैं

क्‍लब करियर की बात करें तो फेक बोलकियाह ने प्रीमियर लीग क्‍लब जैसे चेल्‍सी, आर्सेनल, साउथैम्‍प्‍टन और लेस्‍टर सिटी के लिए खेला।

Credit: TN Sports Desk

बने ऐसे पहले खिलाड़ी

फेक बोलकियाह 2021 में चोनबुरी से जुड़े और ब्रूनेई के पहले फुटबॉलर बने, जिन्‍होंने थाई टीम के लिए खेला।

Credit: TN Sports Desk

Thanks For Reading!

Next: क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबा छक्‍का जमाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी