Aug 27, 2023

मैथ्यू हेडन ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया, कुलचा गायब

समीर कुमार ठाकुर

Credit: ICC-and-BCCI

Pakistan New Ranking

उनकी टीम में न कुलदीप हैं और न ही उन्होंने चहल को रखा है।

Credit: ICC-and-BCCI

टीम में बतौर ओपनप रोहित शर्मा हैं।

Credit: ICC-and-BCCI

रोहित के जोड़ीदार के रूप में युवा शुभमन गिल हैं।

Credit: ICC-and-BCCI

उनकी टीम में विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव भी हैं।

Credit: ICC-and-BCCI

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों उनकी टीम में हैं।

Credit: ICC-and-BCCI

विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन का भी विकल्प मौजूद है।

Credit: ICC-and-BCCI

राहुल और इशान के अलावा उन्होंने संजू सैमसन को भी स्क्वॉड में जगह दी है।

Credit: ICC-and-BCCI

ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या हैं।

Credit: ICC-and-BCCI

एक अन्य ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं।

Credit: ICC-and-BCCI

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह पहली पसंद हैं।

Credit: ICC-and-BCCI

बुमराह के अलावा अनुभवी मोहम्मद शमी भी हैं।

Credit: ICC-and-BCCI

इसके अलावा शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को भी उन्होंने शामिल किया है।

Credit: ICC-and-BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय

ऐसी और स्टोरीज देखें