Dec 16, 2023
मार्क वुड ने बताया गेंदबाजों के लिए बुरे सपने जैसा है यह बल्लेबाज
समीर कुमार ठाकुरइंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के कप्तान की खूब तारीफ की है।
जब मार्कवुड ने पूछा गया कि किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में परेशानी होती है।
मार्क वुड ने बिना हिचके हिटमैन का नाम लिया।
वुड ने कहा कि रोहित गेंदबाजों के लिए बुरे सपने जैसा हैं।
रोहित की तारीफ में वुड ने कहा कि उनके पास हर तरह के क्लासिक शॉट हैं।
इसके अलावा वह छक्के भी आसानी से मार लेते हैं।
रोहित एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक लगाया है।
बड़े-बड़े दिग्गज रोहित के पुल शॉट के कायल हैं।
छक्के लगाने में रोहित शर्मा का कोई जवाब नहीं है।
462 अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित के नाम सर्वाधिक 582 छक्के हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी,क्या इस बार टूटेगा ये रिकॉर्ड
Find out More