Feb 20, 2024
पांच दिग्गज खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास
समीर कुमार ठाकुरबंगाल के दिग्गज क्रिकेटर मनोज तिवारी ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।
AUS vs NZ T20 LIVE SCORE38 साल के मनोज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन हैं।
मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया।
उन्होंने 17 साल के अपने करियर में 95 मैच में 281 विकेट चटकाए।
वरुण एरॉन घरेलू क्रिकेट में झारखंड की ओर से खेलते थे।
एरॉन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 66 मैच में 173 विकेट चटकाए।
सौरव तिवारी भी 17 साल से झारखंड टीम का हिस्सा रहे।
सौरभ ने 115 मैच में 8030 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
विदर्भ की ओर से 21 साल के लंबे करियर को फैज फैजल ने विराम लगा दिया।
फैज फैजन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9183 रन बनाए हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL के 3 दिग्गज जिनको RCB ने हटाकर की गलती
Find out More