Feb 20, 2024

पांच दिग्गज खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास

समीर कुमार ठाकुर

बंगाल के दिग्गज क्रिकेटर मनोज तिवारी ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।

Credit: Instagram

AUS vs NZ T20 LIVE SCORE

38 साल के मनोज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन हैं।

Credit: Instagram

मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया।

Credit: Instagram

उन्होंने 17 साल के अपने करियर में 95 मैच में 281 विकेट चटकाए।

Credit: Instagram

वरुण एरॉन घरेलू क्रिकेट में झारखंड की ओर से खेलते थे।

Credit: Instagram

एरॉन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 66 मैच में 173 विकेट चटकाए।

Credit: Instagram

सौरव तिवारी भी 17 साल से झारखंड टीम का हिस्सा रहे।

Credit: Instagram

सौरभ ने 115 मैच में 8030 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।

Credit: Instagram

विदर्भ की ओर से 21 साल के लंबे करियर को फैज फैजल ने विराम लगा दिया।

Credit: Instagram

फैज फैजन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9183 रन बनाए हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: IPL के 3 दिग्गज जिनको RCB ने हटाकर की गलती