Jul 26, 2023

T20 WORLD RECORD: 23 रन पर ऑलआउट, इस अनजान बॉलर ने रचा इतिहास

शिवम अवस्थी

T20 वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मैच

टी20 विश्व कप 2024 के एशिया क्वालीफायर मैच में चीन और मलेशिया की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में एक अनजान गेंदबाज ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में नया इतिहास रच दिया।

Credit: Twitter/MalaysiaCricket

चीन की टीम 23 रन पर ऑलआउट

चीन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और वे 11.2 ओवर में 23 रन पर ऑलआउट हो गए। इसकी वजह बने मलेशिया के गेंदबाज सयाजरुल इद्रुस।

Credit: Twitter/MalaysiaCricket

सयाजरुल ने झटके 7 विकेट

सयाजरुल इद्रुस ने अकेले चीन के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो एक मैच में सात विकेट लेने दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।

Credit: Twitter/MalaysiaCricket

7 विकेट वो भी सिर्फ इतने रन लुटाकर

सयाजरुल इद्रुस ने 7 विकेट तो लिए ही, वो भी सिर्फ 8 रन लुटाकर। ये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। मलेशिया ने इस मैच में चीन को 23 रन पर समेटने के बाद 4.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Credit: Twitter/MalaysiaCricket

सभी खिलाड़ी बोल्ड

सयाजरुल के इस धमाकेदार प्रदर्शन की एक खास बात और रही, और वो ये कि उन्होंने जो 7 विकेट लिए, वो सभी बल्लेबाज बोल्ड हुए।

Credit: Instagram

हर जगह सयाजरुल की चर्चा

इस शानदार प्रदर्शन के बाद सयाजरुल इद्रुस की हर जगह चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी उनके नाम की धमक है।

Credit: Instagram

इस उम्र में किया है कमाल

आमतौर पर ऐसे विश्व रिकॉर्ड खिलाड़ी काफी कम उम्र में बनाते नजर आते हैं लेकिन सयाजरुल ने ये विश्व रिकॉर्ड 32 साल की उम्र में बनाया है।

Credit: Instagram

एयरफोर्स का भी हिस्सा

सयाजरुल सिर्फ मलेशियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं बल्कि वो रॉयल मलेशिया एयरफोर्स का भी हिस्सा हैं।

Credit: Instagram

इस गेंदबाज का तोड़ा रिकॉर्ड

सयाजरुल इद्रुस ने नाइजीरिया के पीटर आहो का रिकॉर्ड तोड़ा है। पीटर ने सियरा लियोन के खिलाफ 2021 में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3.4 ओवर में 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे। अब वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

Credit: Twitter

तीसरे नंबर पर भारत के दीपक चाहर

इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर हैं जिन्होंने 2019 में नागपुर के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

Credit: BCCI/Twitter

Thanks For Reading!

Next: क्लासेन ने करामाती खान की हवा निकाल, जड़ दिया Major League Cricket का पहला शतक

Find out More