Jul 26, 2023
टी20 विश्व कप 2024 के एशिया क्वालीफायर मैच में चीन और मलेशिया की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में एक अनजान गेंदबाज ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में नया इतिहास रच दिया।
Credit: Twitter/MalaysiaCricket
चीन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और वे 11.2 ओवर में 23 रन पर ऑलआउट हो गए। इसकी वजह बने मलेशिया के गेंदबाज सयाजरुल इद्रुस।
Credit: Twitter/MalaysiaCricket
सयाजरुल इद्रुस ने अकेले चीन के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो एक मैच में सात विकेट लेने दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।
Credit: Twitter/MalaysiaCricket
सयाजरुल इद्रुस ने 7 विकेट तो लिए ही, वो भी सिर्फ 8 रन लुटाकर। ये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। मलेशिया ने इस मैच में चीन को 23 रन पर समेटने के बाद 4.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Credit: Twitter/MalaysiaCricket
सयाजरुल के इस धमाकेदार प्रदर्शन की एक खास बात और रही, और वो ये कि उन्होंने जो 7 विकेट लिए, वो सभी बल्लेबाज बोल्ड हुए।
Credit: Instagram
इस शानदार प्रदर्शन के बाद सयाजरुल इद्रुस की हर जगह चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी उनके नाम की धमक है।
Credit: Instagram
आमतौर पर ऐसे विश्व रिकॉर्ड खिलाड़ी काफी कम उम्र में बनाते नजर आते हैं लेकिन सयाजरुल ने ये विश्व रिकॉर्ड 32 साल की उम्र में बनाया है।
Credit: Instagram
सयाजरुल सिर्फ मलेशियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं बल्कि वो रॉयल मलेशिया एयरफोर्स का भी हिस्सा हैं।
Credit: Instagram
सयाजरुल इद्रुस ने नाइजीरिया के पीटर आहो का रिकॉर्ड तोड़ा है। पीटर ने सियरा लियोन के खिलाफ 2021 में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3.4 ओवर में 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे। अब वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
Credit: Twitter
इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर हैं जिन्होंने 2019 में नागपुर के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
Credit: BCCI/Twitter
Thanks For Reading!