May 9, 2024
दिल्ली के खिलाफ मैच में, संजू सैमसन ने मुकेश कुमार की गेंद पर लॉन्ग-ऑन की ओर एक शॉट मारा। शाई होप ने सीमा के पास गेंद पकड़ी, लेकिन वो लड़खड़ा गए। समझ नहीं आया कि पैर बाउंड्री से छुआ या नहीं, मैदानी अंपायरों ने टीवी अंपायर माइकल गफ को समीक्षा के लिए कहा। कैच को सही ठहराया गया।
Credit: AP
सैमसन मैदान छोड़कर जाने लगे, लेकिन जब रिप्ले में सीमा से संभावित संपर्क का संकेत मिला तो वह लौट आए। बड़ी स्क्रीन आउट दिखा रही थी। इससे सैमसन और मैदानी अंपायरों के बीच लंबी व तीखी बहस हुई।
Credit: BCCI/IPL
कोलकाता-बैंगलोर मैच में हर्षित राणा ने धीमी फुल टॉस कोहली को फेंकी, जो अजीब ऊंचाई पर थी। कोहली ने गेंद को डिफेंड की कोशिश की लेकिन उनका एज लग गया, और गेंद सीधे बॉलर के पास गई। अंपायर ने फैसला टीवी अंपायर को सौंपा और कोहली को आउट दिया गया।
Credit: BCCI/IPL
कोहली ने रिव्यू की मांग की, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके क्योंकि टीवी अंपायर का फैसला पहले ही हो चुका था। रिप्ले में संकेत मिला कि कोहली जब गेंद से संपर्क में आए थे तो वे अपनी क्रीज से काफी बाहर थे, और हॉक-आई ने सुझाव दिया कि डिलीवरी उनकी कमर से नीचे थी। कोहली भी अंपायरों से भिड़े।
Credit: BCCI/IPL
RR के खिलाफ GT के मोहित शर्मा ने सैमसन को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेकी थी। सैमसन शॉट की कोशिश में ऑफ स्टंप के बाहर चले गए। अंपायर ने इसे वाइड नहीं करार दिया, शुभमन गिल ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने तय किया कि ये वाइड नहीं है। जबकि वाइड का संकेत दिया गया था।
Credit: BCCI/IPL
थर्ड अंपायर ने एक और रिप्ले के लिए कहा और अंत में मूल निर्णय को बरकरार रखा। यह सब कुछ स्टेडियम के पीए सिस्टम पर प्रसारित की गई टिप्पणी के साथ हुआ, जिससे गिल असमंजस में पड़ गए।
Credit: BCCI/IPL
दिल्ली और लखनऊ मैच के दौरान, अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा ने चौथे ओवर की चौथी गेंद को आसपास की विकेट से अंदर की ओर फेंका। गेंद देवदत्त पडिक्कल को लेग साइड पर हरा गई, जिससे मैदानी अंपायर ने वाइड का संकेत दिया। इसके बाद, अंपायर ने DC से समीक्षा का संकेत किया।
Credit: BCCI/IPL
टीवी अंपायर की अपील को बरकरार रखने के बाद, पंत को अंपायर से बात करते देखा गया। शुरू में लगा कि पंत समीक्षा के मूड में नहीं थे, फिर भी वो समीक्षा को अनजाने में गंवाने पर नाखुश दिखे। बाद में सामने आया कि पंत पूछ रहे थे कि थर्ड अंपायर ने अल्ट्रा एज की जांच क्यों नहीं की।
Credit: BCCI/IPL
मुंबई-लखनऊ मैच में आयुष बदोनी ने दो रनों की कोशिश की, लेकिन जब थ्रो विकेटकीपर तक पहुंचा, तो वो क्रीज से काफी दूर थे। हालांकि, किशन ने दूसरे प्रयास में गिल्लियां गिराई, लग रहा था कि बदोनी क्रीज में पहुंच गए। तीसरे अंपायर ने मैदानी टीम के पक्ष में फैसला किया, और बदोनी आउट।
Credit: BCCI/IPL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स