May 14, 2023

20 बरस की लगती हैं मेस्सी की वाइफ, पर असल में हैं 3 बच्चों की मां

अभिषेक गुप्ता

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की पेरिस सेंट जर्मेन में वापसी हो गई है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मेस्सी का टीम में यह कमबैक संक्षिप्त निलंबन झेलने के बाद हुआ है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

साल 1987 में जन्मे मेस्सी की 2017 में एंटोनेला रोक्कूज्जो से शादी हुई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मेस्सी की वाइफ भी अर्जेंटीना की रहने वाली हैं और वह 1988 में पैदा हुई थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

रोक्कूज्जो को मेस्सी से तीन बच्चे हुए हैं, पर वह बिल्कुल फिट एंड फाइन दिखती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

एंटोनेला स्लिम-ट्रिम बॉडी के चलते फिलहाल 20 बरस की युवती जैसी लगती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मेस्सी और एंटोनेला की सबसे पहली दफा अर्जेंटीना के रोसारियो में भेंट हुई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ये दोनों फुटबॉलर ल्यूकस स्कागलिया की वजह से तब मिले थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दरअसल, रोक्कूज्जो स्कागलिया की कजिन थीं और मेस्सी-स्कागलिया साथ खेलते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ये दोनों फुटबॉलर्स तब नेवेल के ओल्ड ब्वॉय्ज क्लब से गेम खेला करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, मेस्सी-रोक्कूज्जो तब दोस्त थे और बाद में उन्हें अर्जेंटीना से बार्सिलोना जाना पड़ा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आगे एंटोनेला के जीवन में एक त्रासदी हुई, जिसके बाद वे दोनों फिर से मिले।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस चीज से है विराट कोहली को सबसे ज्यादा नफरत!

ऐसी और स्टोरीज देखें