Dec 20, 2022
कप्तान मेस्सी के साथ फीफा विश्व कप 2022 जीतकर घर लौटी अर्जेंटीना की टीम
Credit: Instagram/leomessiAP
कतर में जश्न के बाद स्वदेश पहुंचकर भी टीम का जोरदार स्वागत हुआ।
Credit: Instagram/leomessiAP
36 सालों के इंतजार के बाद अर्जेंटीना ने फुटबॉल के सबसे बड़े खिताब पर कब्जा जमाया है।
Credit: Instagram/leomessiAP
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी का ये बरसों पुराना सपना था, जो आखिरकार सच हुआ है।
Credit: Instagram/leomessiAP
अब मेस्सी एक पल के लिए भी इस गोल्डेन विश्वकप ट्रॉफी से दूर रहना नहीं चाहते हैं। उन्होंने किसी बच्चे की तरफ अपने आपको ट्रॉफी को खुद से चिपकाया हुआ है।
Credit: Instagram/leomessiAP
इंस्टाग्राम पर उन्होंने ताजा तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह वर्ल्डकप ट्रॉफी को अपने सीने से चिपकाकर सोते नजर आ रहे हैं।
Credit: Instagram/leomessiAP
इन तस्वीरों में वह वर्ल्डकप ट्रॉफी को महबूबा की तरह सीने से चिपकाकर सोते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों ने लोगों का दिल छू लिया है।
Credit: Instagram/leomessiAP
बता दें कि कतर विश्वकप में लियोनल मेस्सी सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में सामने आए। उन्हें गोल्डन बॉल के अवार्ड से नवाजा गया।
Credit: Instagram/leomessiAP
बता दें कि फाइनल में मेस्सी ने फ्रांस के खिलाफ अविश्वसनीय खेल दिखाया। जहां उन्होंने खुद दो गोल कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, वहीं एक कप्तान के रूप में आगे से टीम को लीड किया।
Credit: Instagram/leomessiAP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स