Dec 20, 2022

मेस्सी के वर्ल्ड चैंपियंस का घर में ऐसा स्वागत

Medha Chawla

जश्न के आगोश में डूब गया था अर्जेंटीना

अर्जेंटीना की विश्व कप फाइनल में फ्रांस पर जीत के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया था। लोग खुशी के मारे सड़कों पर आ गए और पटाखे फोड़ने लगे।

Credit: AP

मेसी की टीम ने यूं दी थी मात

अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। यह 1986 के बाद देश का पहला और कुल तीसरा खिताब है।

Credit: AP

बड़ी स्क्रीन, पटाखे और हो-हल्ले में मना जश्न

अर्जेंटीना के कई शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जहां पर लोगों ने फाइनल मैच देखा।

Credit: AP

खुशी के मारे फैंस की आखें हो गई थीं नम

मैच आगे बढ़ने के साथ भावनाओं का ज्वार भी बढ़ता जा रहा था। लोग चिल्ला रहे थे, उनकी आंखों में आंसू थे और वे एक दूसरे को गले लगा रहे थे।

Credit: AP

दुनिया के टॉप फुटबॉलर माने जाते हैं मेस्सी

दरअसल, लियोनल मेस्सी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर माना जाता है लेकिन अभी तक वह विश्व चैंपियन नहीं बन पाए थे।

Credit: AP

36 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता यह खिताब

मेस्सी ने पहली बार विश्व कप ट्राफी अपने हाथ में ली। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्व कप जीता। इससे पहले उसने 1978 और 1986 में विश्वकप हासिल किया था।

Credit: AP

जीत पर माराडोना भी किए गए याद!

मेस्सी की टीम 1930, 1990 और 2014 में उपविजेता रही थी। अर्जेंटीना के लोगों ने इस अवसर पर महान डिएगो माराडोना को भी याद किया।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: न मेसी, न रोनाल्डो...इस प्लेयर के नाम है वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल दागने का रिकॉर्ड