May 17, 2023

शो रूम में कोई ऐसा आया, पलट गई इस सेल्स गर्ल की किस्मत

शिवम अवस्थी

अपने देश में वेट्रेस की जॉब छोड़ी और दूसरे देश शिफ्ट करके सेल्स गर्ल की नौकरी शुरु की।

Credit: Instagram

ये और कोई नहीं, बल्कि मशहूर मॉडल ज्योर्जिना रॉड्रिग्ज हैं।

Credit: Instagram

लेकिन क्या आपको पता है कि जब वो सेल्स गर्ल का जॉब कर रही थीं, तब एक दिन कोई आया।

Credit: Instagram

खरीदारी करने आया वो व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो थे।

Credit: Instagram

रोनाल्डो का दिल ज्योर्जिना पर आ गया और फिर दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई।

Credit: Instagram

ऐसा नहीं है कि सिर्फ रोनाल्डो की कमाई पर ज्योर्जिना आज शानदार जिंदगी जी रही हैं।

Credit: Instagram

रोनाल्डो के जरिए उन्हें मंच मिला और खूबसूरत ज्योर्जिना एक मॉडल और इंफ्लूएंसर बन गईं।

Credit: Instagram

आज वो खुद भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं। रोनाल्डो और उनके पास आज सभी लक्जरी मौजूद हैं।

Credit: Instagram

जरिया कोई भी बने, अपनी मेहनत के दम पर ज्योर्जिना आज काफी कुछ हासिल कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शुभमन गिल की 'लव स्टोरी' अब 'शादी' में बदलीः वीरू

ऐसी और स्टोरीज देखें